बांदा, 10 अगस्त 2023
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा का है जहां पर पीड़ित किसान मजदूर ग्राम उदई पुरवा अंश नहरी, परगना तहसील नरैनी जिला बांदा के निवास व किसान मजदूर व्यक्ति है।
पीड़ित लोगो द्वारा बताया गया कि प्रशासन की मदद से ठेकेदार द्वारा किसानों के उपयोग की भूमि पर जबरन यूको टूरिज्म पार्क बनाने के लिए किसानों के खेत में पानी जाने वाली नाली को भी ठेकेदार ने बंद कर दिया है।
खेतों में पानी न पहुंचने से किसानों की सैकड़ों बीघे जमीन पर धान की फसल की रोपाई का कार्य सुचारू रूप से नही हो पा रहा है। सरकारी नियमों को दरकिनार कर मनमाने तरीके से ठेकेदार द्वारा स्थानीय प्रशासन की मदद से यूको टूरिज्म पार्क बनाने का कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान पीड़ित लोगों ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी ने किसानों को न्याय का भरोसा दिलाया है।
इस मौके पर मातादीन, रामबाबू, उमेश द्विवेदी, अननीश कुमार, मुन्नी लाल अहिरवार, गुलाब प्रसाद,रामभान, दिनेश कुमार, कलकू, छोटे अहिरवार, शिवकुमार, सुरेश, विजय कुमार, उमेश द्विवेदी आदि किसान लोग मौजूद रहे।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट