Breaking News उत्तर प्रदेश कासगंज

डीएम व एसपी ने नामांकन स्थल श्रीगणेश इंटर कालेज की व्यवस्थाओं को चैक किया

कासगंज नगर में पुलिस फोर्स के साथ किया पैदल भ्रमण।

कासगंज ::- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने सोमवार से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के तहत शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया के दृष्टिगत श्री गणेश इंटर कालेज कासगंज में बनाये गये नामांकन स्थल की व्यवस्थाओं का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। अधीनस्थों को निर्देश दिये कि नामांकन के दौरान नामांकन प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के नियमों का शतप्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें। बैरीकेटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर पूरा ध्यान दिया जाये। नामांकन स्थल पर भीड़ एकत्रित न होने पाये। 17 अप्रैल से नामांकन पत्र क्रय कर और उन्हें भर कर जमा किया जा सकेगा।
तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कासगंज नगर में पुलिस फोर्स के साथ सोरों गेट से नदरई गेट चौराहा, मैन मार्केट, लक्ष्मीगंज, रोडवेज बस स्टैण्ड आदि का पैदल भ्रमण किया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट संदेश दिया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जनपद में धारा 144 तथा आदर्श चुनाव आचार संहित लागू है। सभी को इसका पालन करना अनिवार्य है। नियमों का किसी भी दशा में उल्लंघन न किया जाये।

Crime24hours/विकार खान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!