तिंदवारी (बांदा) 29 अप्रैल 2022
चित्रकूट धाम मंडल के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के कैबिनेट मंत्री जय वीर सिंह एवं उत्तर प्रदेश सरकार के खेल, युवा एवं कल्याण विभाग राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के बांदा जनपद के तिंदवारी कस्बे पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
योगी सरकार पार्ट 2 में मंत्री बने उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग मंत्री जय वीर सिंह एवं उत्तर प्रदेश सरकार के खेल युवा एवं कल्याण विभाग राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव का तिंदवारी पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी एवं भाजपा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंत्री द्वय का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट किया गया। इस अवसर पर विकास खंड कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री द्वय ने भाजपा की योगी सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि यह सरकार पंडित दीनदयाल जी के अंत्योदय को साकार करने के लिए गरीबों, दबे, कुचले, पिछडे लोगों के लिए काम कर रही है। किसान मजदूर का भला कैसे हो, महिला सशक्तिकरण को कैसे बढ़ावा मिले एवं युवाओं को रोजगार के अवसर देना सरकार की प्रमुख चिंताओं में है। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी ने तिंदवारी कस्बे में युवा प्रतिभाओं हेतु मिनी स्टेडियम की पुरजोर मांग की गई।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे, जिला कार्यसमिति सदस्य चंद्र भूषण सिंह पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री प्रीतम गुप्ता, कैलाश चंद्र , सुरेश गुप्ता, आलोक मिश्रा, पूर्व प्रधान पुष्पेंद्र शुक्ला, दीपक सिंह परिहार, गिरीश सिंह,जय सिंह यादव, धर्मवीर सिंह, रज्जन खेंगर सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट