Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखे बांदा के दो मुख्य विषय

जनपद बांदा।

विधान सभा सत्र की कार्यवाही के दौरान सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा नियम-51 व नियम-301 के अन्तर्गत विधान सभा में जनपद बांदा के दो मुख्य विषय विधान सभा अध्यक्ष के सम्मुख रखे गये जिसमें प्रथम बिन्दु बांदा से कानपुर वाया(चिल्ला, ललौली, चैडगरा) मार्ग की फोर लेन करायें जाने के सम्बन्ध में व द्वितीय बिन्दु नवीन राजकीय चिकित्सालय मेे उपकरणों की उपलब्ध व मानव संसाधन/स्टाफ की नियुक्ति आदि के सम्बन्ध में रखा गया। अध्यक्ष/विधान सभा को अवगत कराया गया है कि बांदा कानपुर मार्ग(वाया ललौली, बिन्दकी) पूर्ण रूप से ध्वस्त तथा पूरे मार्ग में बडे-बडे गढ्डे है तथा बांदा से ज्यादातर व्यापारिक गतिविधियों के लिये इसी मार्ग का उपयोग किया जाता है एवं बांदा से कानपुर के लिये रिफर हुये मरीज भी इसी मार्ग से जाते है। अतः विषय की गम्भीरता को देखते हुये अध्यक्ष महोदय के माध्यम से उपरोक्त मार्ग को यथाशीघ्र फोर लेन करायें जाने की मांग रखी गयी है।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!