Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

श्री हरिहर आश्रम छापर में वार्षिकोत्सव अवसर पर आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा

 

तिंदवारी (बांदा) 30 मई 2022

श्री हरिहर आश्रम छापर में वार्षिकोत्सव अवसर पर आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा, हवन, पूजन उपरांत किए गए भंडारे का शुभारंभ संतों की पंगत के साथ किया गया। जहां बड़ी संख्या में कन्याओं, संतो, श्रद्धालुजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
श्री हरिहर आश्रम प्रांगण छापर में प्रति वर्ष की भांति वार्षिकोत्सव अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा सहित विभिन्न कार्यक्रमों के समापन उपरांत सोमवार को भंडारे में बड़ी संख्या में कन्याओं और संतों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं बाद में श्रद्धालु जनों ने लंगर छका। समापन अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित संत जनों के बीच कुर्सेजा आश्रम महंत स्वामी परमेश्वर दास महाराज ने श्रद्धालु जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अपने करोड़ों जन्म दूसरों के भोगों के उपकरण बनकर तथा स्वयं की वासनाओं की पूर्ति के लिए भोगों को समर्पित करके नष्ट कर दिए। हमें इस जीवन में संकल्प करना चाहिए कि यह जन्म धर्म और परमार्थ चिंतन को समर्पित करेंगे। कुसंग का त्याग करके सत्संग करेंगे। विषय भोगों से मन को विचार द्वारा उदासीन बना कर भगवान के अमल, कोमल, शीतल, सुलभ, चरण कमलों का चंचरीक बनाएंगे। परम तत्व का साक्षात्कार करके स्वयं को भव बंधन से छुड़ाएंगे। स्वयं मुक्त होकर शेष जीवन का प्रत्येक क्षण सबके कल्याण में लगा देंगे।
इस अवसर पर श्री हरिहर आश्रम के महंत नागा हरिहर भारती,स्वामी पहलवानानंद, स्वामी नित्यानंद, स्वामी सत्यानंद महाराज सहित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, सुखीराम दिल्ली, प्रधान भिडौरा शिवनायक सिंह परिहार, सिंघौली प्रधान अरुण शुक्ला, बड़े लाल सिंह पटेल, रवि प्रकाश सिंह संजय, अरुण सिंह पटेल, जगराम विश्वकर्मा, किशोरा सिंह, मलखान सिंह, काशी सिंह, जगमोहन विश्वकर्मा, राकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व भक्तजन उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!