जनपद बांदा।
जनपद बांदा के खपटिया कला के बगल के दबंग मादव परिवार के कर लिया गया है कि प्रार्थियों को प्रधान
रामऔतार का कहना है कि यह सड़क के किनारे की जमीन हमने बृजराज निषाद नि० अंडारी पुरवा से खरीदा इसे भी अपदा कला सुन्दप्रसेपट्टा मिला था। श्रीमान् जी हम प्रार्थिया में कई बार तहसील अधिकारी एवं लेखपाल कानूनगो से निरन्तर प्रत्येक फसली पर शिकायत दर्ज कराते रहे। परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुयी है लेखपाल राजस्थ दलाल राजकरन यादव एवं शिवशरण वर्मा के सलाह से ग्राम की प्रत्येक शिकायतकर्ताश्री की गलत पैमाइस करते हैं। भू-माफियाओं के पक्ष की पैसाझा करते हैं क्योंकि अहीर जाति के लोगों द्वारा ग्राम की पचत भूमि एवं गरीबों की मदट्टे की भूमि पर खुलेआम कब्जे हैं और
संखपाल बड़ी रकम लेकर के राजस्व भूमि को बचते हैं। खपटिहा कला में जहां देखो अहीर जाति के लोगों का जमीनों पर गलत कब्जे मिलेंगे। बात रही हमारी भूमि की हमने पूर्व माह 19.09.2022 में एस०डी०एम० पैलानी की सेवाओं के पुत्र फुलन्द्रराज के नाम शिकायती प्रार्थनापत्र खेत में कब्जे पर शिकायत की थी। परन्तु लखपाल धर्मबीर यादव भी अहीर जाति से है फिर और स्वामिलेगा। कहीं खपाल कहता है। कि नक्शा और वर्तमान खेत में माफियाओं के कब्जे का मिलान नहीं हो रहा अर्थात क्या नुक्शा गलत है या भू-माफिया गलत है या नीति नक्की पैमाइस से ही प्राप्त होगा। वर्तमान समय मे दो राजस्व दलालों के चुगल मे फंसे लेखपाल धर्मबीर यादव दलाल नं०1- राजकरन यादव, 2- शिवशरण वर्मा के कथनानुसार पैमाइस करता है। यह तीनों मिलकर अनिर्णीत पैमाइस करते हैं जो विधि विरूद्ध है। इन तीनों के ऊपर दण्डात्मक कार्य कार्यवाही होना अति आवश्यक है ताकि ग्राम खपटिहा कला की राजस्व जमीन एवं
गरीब अनुसूचित जाति वर्ग के पट्टों की जमीन माफियाओं से बच सके। रामऔतार पैमाइस मे राजकरन यादव के अनुसार सहमति से लेखपाल को अपने कब्जे मे बड़ी रकम लेकर जमीन को आधीन किये हुये है। न ही रामऔतार का कोई बैनामा है और न ही हमारी जमीन और सड़क के बीच कोई पटटा है हम वर्षो से सडक से जुडी हुयी जमीन रही है। आज रामऔतार दबंगई से जमीन जोतकर सरसों की फसल बोये हुये है जो कि
हमे फसल मिलना चाहिये एवं ग्राम खपटिहा कला को भू-माफियाओं से तथा भ्रष्ट लेखपाल से बचाने की आवश्यकता है।
संवाददाता प्रशान्त त्रिपाठी CRIME24HOURS