बांदा 08 अगस्त 2022
आज दिनांक 8/8/2022 को बांदा शहर के प्रतिष्ठित सेंट जॉर्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव पर हमारी शान तिरंगा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के विषय में जागरूक किया गया एवं उससे जुड़ी हुई ऐतिहासिक घटनाओं एवं तथ्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गई । बच्चों द्वारा अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए चित्रकला के माध्यम से तिरंगा बनाने का कार्य किया गया। प्ले ग्रुप से कक्षा 11वीं तक के बच्चों ने अपने हाथ से तिरंगे बनाए इसके साथ-साथ तिरंगा लेकर इसके जागरूकता यात्रा निकाली गई इस पूरे कार्यक्रम में बच्चों ने तिरंगा बनाने से लेकर ऐतिहासिक जानकारी देने ऐतिहासिक तथ्यों के बारे में जानने में जो रुचि उत्साह दिखाया वह अभूतपूर्व था। प्रधानाचार्य श्री एल्बर्ट रस्किन ने बताया की भारतवर्ष अपनी आजादी के 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है इस अवसर पर पूरा भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज का यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के अनुसार किया गया एवं आगे भी इस पूरे महोत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में सेंट जॉर्ज स्कूल में आयोजित किए जाएंगे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट