Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कथक नृत्य कार्यशाला का दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ

बांदा 08 अगस्त 2022

आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कथक नृत्य कार्यशाला का दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकपाल डॉक्टर नंदलाल शुक्ला , विशिष्ट अतिथि श्रीमती आकांक्षा सिंह महिला कल्याण अधिकारी,मृदुल कुलश्रेष्ठ आई टी आई मण्डल निदेशक चित्रकूट धाम रहे कार्यक्रम का संचालन आनंद किशोर लाल वा दीनदयाल सोनी ने किया, कथक निदेशक लेखराज कोहली दिल्ली ने बोलों की पढंत की तथा तबले पर संगत कटनी से पधारे स्वर्णिम स्वर्णकार ने एवं हरमोनियम पर संगत धनंजय सिंह ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर शास्त्रीय संगीत से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात छोटे बच्चों के ग्रुप ने गुरु वंदना ,तोड़े,तिहाइयां प्रस्तुत की तथा किशोर वर्ग की छात्राओं ने आमद, टुकड़े, चकरदार, फरमाईसी , गत भाव, तिहाई, जुगलबंदी पस्तुत कर वाह वाही लूटी।
लेखराज कोहली ने जब अपनी प्रस्तुति दी तो सभागार में बैठे दो सैकड़ा दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से अभिवादन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज यहां पर वास्तविक परंपरागत कथक नृत्य का प्रदर्शन देखने को मिला जिसके लिए उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ एवं नटराज संगीत महाविद्यालय परिवार को बहुत आभार।
सभी का आभार प्राचार्य अनुराधा सिंह ने व्यक्त किया , तथा समापन में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र तथा प्रशिक्षकों को मान पत्र सहित स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तथा एक सुंदर प्रस्तुति अनुपमा त्रिपाठी नृत्य प्रशिक्षिका नटराज ने भी प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर मुख्यता शिवप्रकाश सिंह जी, मनोज जी , आर पी तिवारी जी, विजय ओमर जी,नीरजा सोनी जी,सुनीता अग्रवाल,मेहर सूची श्रीवास्तव जी,शोभा जी साधना जी,सत्यनारायण जी,योगेश सिन्हा जी, ननकिशोर जी, रामकेदार जी ,दयानंद जी ,आदि सहित दो सैकड़ा दर्शक उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!