Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

महाराणा प्रताप चौक की जगह प्रताप चौक लिखे जाने के संबंध में शालिनी पटेल ने बांदा जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

बांदा 08 अगस्त 2022

समाजसेविका शालिनी पटेल ने जिलाधिकारी बांदा श्री अनुराग पटेल को महाराणा प्रताप चौक पर केवल प्रताप चौक लिखे जाने पर आपत्ति जताते हुए ज्ञापन सौंपा। शालिनी पटेल ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि बांदा विकास प्राधिकरण का काम पूरा – महाराणा प्रताप का नाम क्यों अधूरा ? बांदा सिविल लाइन पुलिस चौकी के पास महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित थी जो कुछ दिन पहले एक ट्रक सवार जिसने शराब के नशे में प्रतिमा में जोरदार टक्कर मारा था और प्रतिमा खंडित हो गई थी। वहां पर स्थानीय लोग और छत्रिय महासभा के कई सैकड़ों लोगों ने रोड जाम कर दिया था। मौके पर जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने पहुंच कर लोगों को समझाया बुझाया था और जाम खुलवाया था और यह भी कहा था कि इससे अच्छी प्रतिमा रखी जाएगी। किंतु प्रतिमा तो रखी गई, सुंदरीकरण भी किया गया मगर विकास प्राधिकरण ने एक बार भी नहीं सोचा कि महान व्यक्ति का नाम सबसे ऊपर रहना चाहिए। नगर विकास प्राधिकरण का नाम ऊपर रखा है और उस महान व्यक्ति का नाम वह भी अधूरा ‘ प्रताप चौक’ नीचे लिखा गया है। मगर जिला प्रशासन को भी एक बार सोचना चाहिए कि ऐसे वीर योद्धायों का दिनों दिन हम नाम भूलते जा रहे हैं। इसी को लेकर समाजसेवी शालिनी सिंह पटेल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है, और यह भी कहा है कि अगर हमारे महापुरुषों का अपमान होगा तो हम शांत नहीं बैठेंगे। जिस महान योध्या का नाम इतिहास में दर्ज है, देश के लिए बलिदान दिया, दुश्मनों को धूल चटाया दिया था ऐसे महान वीर बलिदानी वीर पुरुष का नाम अपमान सहन नहीं किया जाएगा।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!