Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

फरियादियों की 64 शिकायतों में 12 प्रार्थना पत्रों का डीएम ने किया निस्तारण

 

खागा / फतेहपुर ::- तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें फरियादियों की लगभग छः दर्जन शिकायतों में लगभग एक दर्जन प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारित किया गया। और शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के जिम्मेदाराना अधिकारियों को सौंप कर शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए गए।तथा शेष शिकायतों को गठित टीम के माध्यम से मौके पर पहुंचकर निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया।
खागा तहसील परिसर के सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस को निस्तारित करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुछ फरियादियों की आई 64 शिकायतों में मौके पर गम्भीरता से लेते हुए 12 प्रार्थना पत्रों को निस्तारित किया गया है। और इन्होंने बताया कि अधिकांश शिकायतें पुलिस राजस्व व बिजली पानी से सम्बंधित पायी गयी थी। जिन्हें गठित टीम द्वारा जांचकर निस्तारण करने के आदेश दिया गया है।तथा इन्होंने बताया कि शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को तत्काल निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया है। और पूर्व में लाम्बित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिया गया है।वही एडिशनल एसपी ने समस्त थानों के थानाध्यक्षो को पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण करने के आदेश दिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति कुमारी, सी एम ओ सुनील भारती, एडिशनल एसपी , एसडीएम मनीष कुमार, तहसीलदार,नायब तहसीलदार सहित समस्त थानों के थानाध्यक्ष व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!