खरीदारी के लिए दुकानों में पहुंच रही बहने
जनपद फतेहपुर मे भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का साक्षी रक्षाबंधन पर्व हिंदू व मुस्लिम समुदाय सभी के बीच पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक हैं। इसी मान्यता को लेकर हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय की बहने अपने भाइयों के लिए एक से बढ़कर एक आकर्षक एवं महंगी रंग-बिरंगी राखी खरीदने के उपरांत भाइयों की कलाई में बांधकर सुरक्षा का वचन लेती है। रक्षाबंधन पर्व को लेकर शहर सहित ग्रामीण अंचलों की सभी बाजारे रंग-बिरंगी राखियों से पटी हुई है, यहां पर राखी खरीदने के लिए बहने बड़ी संख्या में पहुंच रही है।
एक राखी दुकानदार ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार राखी पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है, किंतु अन्य वस्तुओं की तरह ही राखी भी इस बार कुछ महंगी आई है जिसकी वजह से आकर्षक महँगी राखियो की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि उसका यह भी कहना रहा कि अभी रक्षाबंधन पर्व दो दिन बाद है, जिसकी वजह से भी अभी बिक्री में तेजी नहीं आई है, उसका कहना रहा कि बुधवार के दिन राखी की बिक्री में तेजी देखी जाएगी।
रोहित सिंह चौहान की रिपोर्ट