बांदा
हर-घर तिरंगा कार्यक्रम एवं 10 अगस्त, 2022 को नगर में निकलने वाली भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किये जाने सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों को सौपे गये दायित्वों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि हर-घर तिरंगा रैली का आयोजन को 10 अगस्त, 2022 को नगर में प्रस्तावित है, जिसमें डी0ए0वी0 कालेज से प्रस्थान करने वाली रैली के प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट एवं जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्राचार्य बजरंग इण्टर कालेज होंगे। 10000 प्रतिभागी छात्रों एवं शिक्षकों के साथ 2 बड़े झण्डे, बैनर व बैंड के साथ प्रस्थान करेगे। यह रैली बाबूलाल चौराहा से पुराना ओवर ब्रिज- डाकघर- रोडवेज बस स्टैंण्ड से पं0जेएनपीजी कॉलेज ग्राउण्ड पहॅुचेगी। पं0जे0एन0कालेज परिसर से प्रस्थान करने वाली रैली के प्रभारी अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डी0पी0आर0ओ0, डी0पी0ओ0बाल विकास होंगे। 6000 प्रतिभागियों के साथ यह रैली बिजलीखेड़ा-कालूकुऑ-पुराना ओवरब्रिज-डाकघर- रोडवेज बस स्टैंण्ड से पं0जे0एन0पी0जी0कॉलेज ग्राउण्ड पहॅुचेगी। हर-घर तिरगां रैली का आयोजन दिनांक 10 अगस्त 2022 रामलीला मैदान से प्रस्थान करने वाली रैली के प्रभारी प्राचार्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्रीमती दीपाली एवं सुश्री श्वेता साहू डिप्टी कलेक्टर, अपर जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद, सुश्री श्वेता गुप्ता, होंगी। यह रैली रेलवे स्टेशन चौराहा होते हुए नये ओवर ब्रिज-डी0आई0आ0े एस0 कार्यालय होते हुए पं0जे0एन0पी0जी0कॉलेज ग्राउण्ड पहॅुचेगी। सभी रैलियां पं0जे0एन0पी0जी0कॉलेज ग्राउण्ड एकत्र होंगी तथा वहां पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम के पश्चात इस कार्यक्रम का समापन होगा।
बैठक में जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल ने जिला पंचायत राज अधिकारी को 08 बडे झण्डें, बैनर, साउण्ड सिस्टम, पीने का पानी, टैंकर एवं सफाई आदि की व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी, ई0ओ0 नगर पालिका, एक्साइस ऑफीसर आदि को व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैण्ड व्यवस्था हेतु पुलिस एवं डी0आई0ओ0एस0 को जिम्मेदारी सौंपी गयी। हर-घर तिरंगा रैली का आयोजन किये जाने हेतु उपायुक्त स्वतः रोजगार की 1000 समूह की महिलायें, उच्च शिक्षा विभाग को 2000 छात्रायें एवं शिक्षक तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को 10000 छात्र/छात्रायें एवं शिक्षक, बेसिक शिक्षाधिकारी को 5000 छात्र/छात्रायें, जिला कार्यक्रम अधिकारी को 1000 आंगनबाडी कार्यकत्री तथा स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकत्री व डी0ओ0पी0वी0डी0 100 एवं नेहरू युवा केन्द्र को 100 छात्र/छात्रायें एकत्र करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक में बताया गया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक सभी नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहरायेंगे। बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा, उपायुक्त मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रिन्सी मौर्या, महिला महा विद्यालय प्राचार्या डॉ0 दीपाली गुप्ता सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल बांदा के तत्वाधान में होटल एवं मैरिज हॉल एसोशिएशन द्वारा 5000 तिरंगे झण्डें जिलाधिकारी अनुराग पटेल को प्रदान किये। इस अवसर पर राज कुमार राज, मनोज जैन, अमित सेठ भोलू, संतोष पटेल, संतोष साहू, मनोज ओमर, कनक मणि अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, पंकज गुप्ता, सौरभ अग्रवाल उपस्थित रहे।