Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

तिरंगा कार्यक्रमों को मनाने के लिए एलईडी वैन को डीएम ने दिखाई झण्डी, सूचना कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण

बांदा

आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम को बृहद रूप से मनाये जाने एवं जनता की जानकारी हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा भेजी गयी एलईडी वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी अनुराग पटेल एवं मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या ने जनसामान्य को जागरूक करने हेतु हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। उक्त वैन द्वारा जनपद की तहसीलों,विकास खण्डों, ग्रामीण क्षेत्रों में झण्डे के प्रति जागरूक करेंगे तथा आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने तथा हर-घर तिरंगा फहराये जाने का संदेश देंगे।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकरी शारदा निषाद सहित कलेक्ट्रेट एवं सूचना विभाग स्टाफ उपस्थित रहे। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज उप निदेशक सूचना कार्यालय बांदा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई एवं फाइलों के रख-रखाव समुचित बनाये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद ने कार्यालय में वर्षा के मौसम में जगह-जगह पानी टपकने एवं कमरों में होने वाले जल भराव की यथा स्थित से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त अव्यवस्था को शीघ्र दुरस्त कराने का अश्वासन दिया। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह साथ रहे।

 

error: Content is protected !!