बांदा में सोमवार को मोहर्रम की नवीं मनाई गई। कोतवाली नगर के सामने पांच ताजियों का मिलाप हुआ। बताते चलें कि पूरे देश के साथ-साथ बांदा में भी मोहर्रम का पर्व मनाया जा रहा है। दस दिनों तक चलने वाले इस मोहर्रम के पर्व की नवीं तारीख सोमवार को मनाई गई। इस मौके पर कोतवाली के सामने पांच ताजियों का मिलाप हुआ।
ये सभी ताजिये जुलूस सोमवार की सुबह अपने अपने इमाम बाड़ों से उठाए गए जो अपने निर्धारित रास्तों से होते हुए कोतवाली के सामने एकत्रित हुए जहां इन ताजियों का मिलाप हुआ मिलाप में शाकिर घड़ी साज का ताजिया बाकर गंज इमाम बाड़े से आया, एजाज चचा का ताजिया मर्दन नाका से आया, सईद वकील का ताजिया छिपटहरी से आया, बब्बू ठेकेदार का ताजिया कटरा से आया, मन्नो का ताजिया नाले वाली मस्जिद मर्दन नाका से आया इन सभी ताजियों का कोतवाली के सामने मिलाप हुआ इसके बाद ये सारे ताजिये अपने निर्धारित रास्तों से होते हुए अपने अपने इमाम बाड़े पहुंच गए रास्ते में अकीदत मन्दों ने ताजिये जुलूस पर लड्डू फल आदि के लंगर किये बहुत से लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों को तरह तरह के पकवान आदि बांटे । पूरे समय पुलिस सुरक्षा चाक चौबंद रही मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष डाक्टर शोएब नियाज़ी,उपाध्यक्ष निजामुद्दीन फारूक, अरशद निजामी, सेकेटरी आसिफ अली, जावेद खान, मलिक न्याजी, परवेज खान, फराज, दानिश न्याजी, इरफान खान नत्थू आदि अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम सम्पन्न कराने में लगे रहे।