बबेरु/बांदा
जनपद बांदा के बबेरू कस्बे पर श्रावण मास के अंतिम सोमवार मोहर्रम एवं रक्षाबंधन के त्यौहार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बांदा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सीओ के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कस्बे पर पैदल गस्त किया गया।
बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन पर सावन के अंतिम सोमवार, रक्षाबंधन, और मुहर्रम के त्यौहार को लेकर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे,अभियान के तहत बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक के मौजूदगी पर कस्बे के विभिन्न सड़कों पर पैदल गस्त किया गया। वही चोरी की घटनाओं को देखते हुए सभी तिराहा और चौराहे पर दुकानदारों एवं मंदिर संचालकों को सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए निर्देशित किया है। इस मौके पर सड़कों पर संदिग्ध व्यक्तियों बाइक चालकों को खड़ा करवा कर चेकिंग भी की गई है, वही सभी जगह फुल पेट्रोलिंग की जा रही है, और सभी को निर्देशित किया जा रहा है, की सावन का अंतिम सोमवार, मोहर्रम और रक्षाबंधन का त्यौहार सभी लोग एक दूसरे के साथ मिलकर मनाएं। अगर इस बीच कोई भी अराजकता फैलाता हुआ पाया जाएगा या सूचना मिलेगी तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर क्राइम स्पेक्टर जय प्रकाश उपाध्याय, बबेरु कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक तुषार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक वशिष्ठ मिश्रा, सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।