Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित प्रतिभा संगम कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करते उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद व अन्य पदाधिकारी

तिंदवारी (बांदा) 20 नवंबर 2022

महारानी लक्ष्मी बाई जयंती के अवसर पर कस्बे के प्रेम नगर स्थित कान्हा कुंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित प्रतिभा संगम समारोह में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 60% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र- छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के उद्देश्य को लेकर चलने वाला छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाता रहा है। जिसके लिए विद्यार्थी परिषद द्वारा समय-समय पर देशव्यापी आंदोलन का नेतृत्व किया है। बांग्लादेशी घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद आंदोलन चलाता रहा है। श्री निषाद ने विद्यार्थी परिषद के 75 वर्षीय गौरवशाली इतिहास को बताते हुए कहा कि अलगाववाद, अल्पसंख्यक तुष्टिकरण, आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ विद्यार्थी परिषद लगातार संघर्षरत रहा है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, कार्यक्रम अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, मुख्य वक्ता डॉ के एस तोमर, जिला प्रमुख डॉ अशोक सिंह परिहार ने भी संबोधित किया। यहां जिला संयोजक दिव्यांशु मिश्रा, नगर मंत्री शिवम द्विवेदी के विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन गोविंद तिवारी द्वारा किया गया। प्रतिभा संगम कार्यक्रम के तहत इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय अंतर्गत सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले क्रमश: सौरभ सिंह, शिवानी सोनी तथा देवांशु गुप्ता जबकि हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय चुने गए क्रमशः प्रांशी गुप्ता, विदुषी चौरसिया तथा कोमल गुप्ता को प्रमुख रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विनय गुप्ता, प्रमोद कुशवाहा, कृष्णा सोनी, शोभित, अनुराग, प्रतीक, अभिनव, अनूप, अनुज, अभिषेक, अर्जुन तथा वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद स्वरूप द्विवेदी, कार्यालय प्रभारी दिलीप गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह सहित भारी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!