बांदा, 25 जुलाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को प्रसारित मन की बात के 79 वें संस्करण को राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में जनपद के प्रत्येक बूथ में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने बूथों में सुना गया तथा वहीं बूथ की बैठक भी की गई।
3 अक्टूबर 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित मन की बात को प्रत्येक बार अपने बूथ में सुनने वाले जिले के भाजपा कार्यकर्ता भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने प्रत्येक बार की तरह 25 जुलाई रविवार को अपने बूथ नंबर 227 में भाजपा कार्यकर्ता विनोद नामदेव के घर विचार परिवार, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात के 79 वें संस्करण को सुना तथा बूथ की बैठक भी की। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के मन की बात को अपने बूथ में अब तक बराबर सुनने और इस कार्यक्रम को एक तरह से पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने बूथ नंबर 227 में हर बार अलग-अलग कार्यकर्ताओं के घर आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने वाले भाजपा कार्यकर्ता द्विवेदी द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मन की बात से संबंधित पत्र भेजा गया था जिसकी प्रशंसा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने स्वयं अपने फेसबुक टि्वटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से द्विवेदी द्वारा भेजे गए पत्र को वायरल किया था। जिससे बांदा और बांदा के कार्यकर्ता आनंद स्वरूप का नाम पूरे देश में सुर्खियों में रहा है। संतोषी नगर बूथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के बाद द्विवेदी ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री द्वारा अपने अद्भुत भाव से समाज के प्रत्येक वर्ग की बात और चर्चा करने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने और गुनने के प्रति लोगों का रुझान देखते बनता है। बच्चे बूढ़े जवान सभी इतनी दिलचस्पी से अपने अपने घरों में पूरे परिवार के साथ मन की बात को सुनते हैं, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात में उन्हीं की बात कर रहे हों। मोदी जी के द्वारा प्रत्येक महीने प्रसारित मन की बात को आम लोगों द्वारा सुनने में बढी रुचि का आलम यह है कि लोग ऐसे सुनते हैं कि जैसे उनकी समस्या का निदान तथा आगे के लिए समाधान और योजना के लिए महत्वपूर्ण बात हो रही है। इस दौरान तमाम शिक्षित वर्ग के लोग बाकायदे कागज पेन लेकर बैठते हैं और महत्वपूर्ण विषयों को नोट करते हैं। द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में भारत के सांस्कृतिक जीवन में प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा, कालिदास की रचनाओं, वेद एवं श्रीमद्भागवत जैसे तमाम रोचक संदर्भों को रखते हुए सभी को आगे आने वाले पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह देते हुए सभी के स्वस्थ एवं प्रसन्न रहने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात को भारत मां के बेटे, बेटियों के परोपकारी प्रयासों की बातें करार दिया है। द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा खादी की खरीद से जनसेवा और देश सेवा होने को अंगीकार करने का आह्वान किया।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट