Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

सोभाकार पौधो से सजेगी बांदा शहर की वी० आई० पी० सड़के, मा० सांसद जी आर०के०पटेल ने पौध रोपित कर किया सुभारम्भ

जनपद बांदा।

बांदा शहर की वी० आई० पी० सड़कों को सोभकार पौधों से सजाने का कार्य वन विभाग ने शूरु कर दिया है। बांदा – चित्रकूट के मा० सांसद जी आर०के० सिंह पटेल ने महाराणा प्रताप चौराहे परभूमि पूजन व वृक्ष पूजन के बाद मौलश्री का पौधरोपण कर इस शुभ अभियान का शुभारंभ किया।

वन विभाग बांदा ने बांदा विकास प्राधिकरण के सहयोग से शहर के अति विशिष्ट मार्गो तथा चौराहों पर शोभाकार पौधो के रोपण की योजना तैयार किया है। इसके अंतर्गत महाराणा प्रताप चौराहे के चारो ओर चिल्ला रोड , कालू कुआं रोड, कलेक्ट्रेट रोड, व विकास भवन रोड पर गोल्ड मोहर, अमलतास , मौलश्री, तबोबिया आदि पौधो का रोपण इसी वर्षाकाल में किया जाएगा। जिलाधिकारी आवासीय कालोनी, कमिश्नर आवास के सामने मार्ग के साथ साथ शहर के अन्य विशिष्ट चौराहों व मार्गो पर सोभाकर पौधो का रोपण किया जायेगा। इन सभी पौधो को आयरन ट्री गार्ड से सुरक्षित किया जाएगा।

प्रभागीय वनाधिकारी, बांदा द्वारा श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि मंडलायुक्त महोदय व जिलाधिकारी महोदय बांदा के निर्देशानुसार बांदा विकास प्राधिकरण के सहयोग से उच्च कोटि के स्वस्थ व बड़े शोभाकर कुल 1100 पौधो के इसी वर्षाकाल में रोपण की योजना तैयार की गई है और बांदा शहर की सड़के निकट भविष्य में फूलदार व शोभकार पौधो से लहलहाएंगी जिसका सुभारंभ आज मा० सांसद आर० के० सिंह पटेल व मा० सदर विधायक श्री प्रकाश द्विवेदी के साथ साथ जिला पंचायत अध्यक्ष व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा 11 पौधो के रोपण के साथ हो गया।

पौधरोपण में श्यामलाल यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी,बांदा रेंज श्री राम सेवक यादव जी, श्री भूरेलाल वन दरोगा व श्री शुभम द्विवेदी के साथ साथ वन विभाग की टीम जुटी रही।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!