Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

समाधान दिवस में शिकायतों का लगा अम्बार

समाधान दिवस में शिकायतों का लगा अम्बार

फतेहपुर। ज़िलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दूबे व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से थाना समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुन निस्तारण भी किया तथा मातहतों को शिकायतों के निस्तारण करने हेतु सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी राजस्व कर्मी अपने अपने क्षेत्र का एक शिकायत रजिस्टर बनाएं तथा उस रजिस्टर में शिकायतों को दर्ज कर शीघ्र उसका निस्तारण भी करें तत्पश्चात तहसील दिवस एवं थाना दिवस के रजिस्टर को भी देखा । नगर पंचायत एवं थाने में भी प्राथमिकता के आधार पर पीड़ित की शिकायत दर्ज कर तत्काल निस्तारण किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि राजस्व कर्मियों एवं नगर पंचायत कर्मियों को कहीं भी पुलिस की जरूरत पड़ती है तो वह तत्काल थाने से पुलिस बल लेकर प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का निस्तारण करे । नगरपंचायत की भूमि में अवैध कब्जे की शिकायत की पर जिलाधिकारी ने ईओ को निर्देश देते हुए कहा कि यथाशीघ्र कार्यवाही की जाये । इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पाण्डेय,कस्बा इंचार्ज रोहित कुमार, थाने का स्टाफ , ईओ,राजस्व कर्मी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!