फतेहपुर

आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने जिलाधिकारी को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को केंद्रों के संचालन व सभी गतिविधियों के संपादन के साथ-साथ शासन प्रशासन द्वारा रोस्टर के हिसाब से संपादित किए जाने पर हो रही समस्याओं व आंगनबाड़ी केंद्रों में प्राथमिक पूर्व शिक्षा से जुड़े 3 से 6 वर्ष के नौनिहाल बच्चों को बालबाड़ी केंद्रों पर अन्य विद्यालयों की भांति ग्रीष्मकालीन अवकाश देने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों व कार्यकत्रियों ने बिंदुवार समस्याओं का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी से सभी समस्याओं के निस्तारण की अपील लगाई है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सुनंदा तिवारी, अरुणा मिश्रा, मधुबाला, रेनू श्रीवास्तव, सरिता देवी, अखिलेश कुमारी, सन्नो मौर्य, नीलम वर्मा, सरवर जहां, रुषमा सिंह, उमा तिवारी, नितिन सिंह, मीना देवी, मंजू देवी, विनोदिनी, सुनीता सिंह, अमिता गौर, फिरदौस बेगम, सविता श्रीवास्तव, सरला गौतम, निर्मला देवी, सीमा सिंह, फूलमती, नसरीन, मनोरमा, सरोज, रीता सोनी, कल्पना यादव, मीना देवी, सीमा श्रीवास्तव आदि शामिल रही।

error: Content is protected !!