*विद्युत विभाग की लापरवाही या कुदरत का खेल शार्ट सर्किट से तीन बीघा फसल जली*
बकेवर/फतेहपुर, बकेवर बुजुर्ग कस्बा से लगभग 1किलो मीटर दूर हिम्मतपुर मोड में विद्युत तारों के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से तीन बीघा गन्ने की फसल किसान शिवप्रसाद फसल पूरी तरह झुलस गई। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। राजस्व निरीक्षक ने क्षति का आंकलन करने के लिए हल्का लेखपाल को भेजा है।
बकेवर थाना क्षेत्र के बकेवर बुजुर्ग निवासी शिवप्रसाद कुशवाहा ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है कि 33 /11kV के खंभे में लगे जर्जर तार लटक रहे हैं उससे कभी भी फसल को नुकसान पहुंच सकती है लेकिन विद्युत विभाग ने किसान की बात को अनसुना करते रहे जिसका खामियाजा शनिवार की दोपहर को उनके खेत में बिजली के तार टकराने से निकली चिंगारी में उनका तीन बीघा गन्ना झुलस गया है। गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। बिंदकी एसडीएम को किसान ने फोन पर सूचना दी बिंदकी एसडीएम ने बताया कि हल्का लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। क्षति का आंकलन कराकर शीघ्र ही पीड़ित किसानों को मदद मुहैया कराई जाएगी।