बांदा, 7 नवंबर 2023
कई वर्षों से लगातार गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में केन नदी घाट पर केन जल महाआरती की जा रही है जिसके अंतर्गत लगातार केन नदी बचाओ अभियान को लेकर भी कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने कहा कि वर्तमान स्थिति में देखा जाए कि केन नदी का दोहन खनन के द्वारा किया जा रहा है, कई खनन माफिया लगातार पोकलैंड मशीनों से खनन कर रहे हैं नदियों का पानी रोककर बालू निकाली जा रही है वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी मौन व्रत धारण किए हुए हैं। गौ रक्षा समिति के द्वारा लगातार ही केन नदी पर महाआरती का आयोजन कई वर्षों से किया जा रहा है और आम जनमानस को जागरुक भी किया जा रहा है कि केन नदी को स्वच्छ बनाएं। क्योंकि आप लोग भी केन नदी का पानी पीते हैं अगर आप केन नदी को स्वच्छ नहीं बनाएंगे तो आप ही बीमार होंगे कोई अगला बीमार नहीं होगा।
केन नदी में उपस्थित सभी भक्तों ने आम जनमानस से अपील की है कि आप सभी दीपावली के अवसर पर गाय के गोबर से बने दीपक को जलाएं और पटाखे प्रदूषण युक्त बिल्कुल ना जलाएं जिससे वातावरण प्रदूषित होता है और आम जनमानस को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस दौरान केन जल महाआरती में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी एवं अन्य श्रद्धालुजन लोग उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट