Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जल दीवाली कार्यक्रम पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वाटर टीटमेंट प्लाट का कराया गया भ्रमण, महिलाओं को पानी बचाने का दिलाया गया संकल्प

बांदा, 07 नवंबर 2023

जल दीवाली कार्यक्रम में 26 स्वयं सहायता समूह की 40 महिलाओं को वाटर टीटमेंट प्लाट का भ्रमण कराया गया, जहां उन्हे पानी बचाने का संकल्प दिलाया गया। जल दीवाली कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डूडा) द्वारा मंगलवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भूरागढ स्थित वाटर टीटमेंट प्लांट मे भ्रमण कराया गया। जहां उन्हे 7.5 मिलियन लीटर प्रतिदिन पानी की सप्लाई कर रहें प्लांट को बारीकी से दिखाया गया और 3 चरणों मे हो रहे पानी का फिल्टर कैसे होता है, यह विस्तार से बताया गया। प्लांट मे मौजूद महाप्रबंधक जल संस्थान पुरूषेात्तम कुमार मे महिलाओं को जल बचाने के प्रति जागरूक किया। उन्होने कहा कि कई चरणों मे जटिल प्रक्रिया के द्वारा नदी से आये हुये जल का शुद्धिकरण किया जाता है ताकि वे उपयोग मे लाया जा सके, इसलिए जल कीमती है इसे हर हाल मे बचाना है। वहीं जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं जल निगम के अधिशाषी अभियंता गौरव चौधरी ने महिलाओं को प्लांट के बारे मे तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि घरों मे ज्यादातर पानी का उपयोग व रखरखाव महिलाऐं ही करती है इसलिए महिलाएं संकल्प ले कि उन्हे पानी बचाना है। वाटर प्लांट मे भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जल संस्थान के एई राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शहर प्रबंधक, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आशीष अग्निहोत्री, राष्ट्रीय गौरव युवा विकास संस्थान के निदेशक राजेश राज गुप्ता, सामुदायिक विकास आयोजक डूडा पंकज कुशवाहा, सीआरपी रचना सेन, प्रीति साहू एवं आरती प्रजापति मौजूद रहीं।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!