Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

25 दिनों से ट्रांसफार्मर फुंका ग्रामीणों का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

 

खखरेरू / फतेहपुर ::-

थाना नगर पंचायत खखरेरू क्षेत्र का एक ऐसा गांव जहां 25 दिनों से ट्रांसफार्मर फुक गया है किन्तु अभी तक बदला नही गया प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड धाता के अंतर्गत आने वाले कोट गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए 63केवी का ट्रांसफॉर्मर लगवाया गया था जो कि लगभग 25दिनों से फूका पड़ा है जिसकी शिकायत फहमीदा खानम के द्वारा की गई है लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया है बिजली उपभोक्ता रिसालत अली रमेश चंद्र फहमीदा खानम उन्होने बताया कि मेरे यहां मीटर लगा हुआ है मैं हर महीने टाइम पर बिल जमा करती हूं फिर भी अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नही गया है ग्रामीण रियासत अली अब्दुल वाजिद अहमद उल्लाह सलमा बेगम रमेश चंद्र रियाजुल हसन फहमीदा खानम अहमद उल्ला सलमा खानम आदि लोगों ने बताया है कि हम लोगों के यहां मीटर लगा है और टाइम से बिजली का बिल अदा करते है फिर भी बाईस दिनों से हम लोग अंधेरे में जीवन ब्यतीत कर रहे हैं हो गए है इस ट्रांसफार्मर से लगभग 150 घरों की विद्युत आपूर्ति की जाती है ट्रांसफार्मर फुंकने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है लोग अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं पानी की एक एक बूंद तक के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है बिजली न आने से स्कूली बच्चों की पढ़ाई लिखाई चौपट हो रही है विद्युत उपकरण शो पीस बनकर रह गए हैं इस संबंध में जे ई आदित्य त्रिपाठी से बात करने का प्रयास किया गया पर किन्ही कारणों से बात नहीं हो पाई

Crime 24 hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

error: Content is protected !!