Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

पुलिस टीम की कार्यकुशलता देख पुलिस अधीक्षक ने टीम को 20 हजार का इनाम देकर किया सम्मानित

बांदा, 14 फरवरी 2024

बांदा जनपद में बुधवार को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई डम्पर चोरी की घटना का थाना कोतवाली देहात पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा किया गया सफल अनावरण। 01 फरवरी की रात को अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम गुरेह से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। थाना कोतवाली देहात पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को चोरी किए डंपर व अवैध तमंचे के साथ कनवारा बाईपास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों द्वारा बांदा से डंपर चोरी कर नूंह मेवात हरियाणा ले जाकर रंगाई पुताई कर नम्बर प्लेट बदकर वापस बांदा लाकर बेचने व दूसरी गाड़ियों की अवैध तमंचे के दम पर चोरी करने की योजना बनाते समय किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र और क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द्र पाल गौतम के निकट पर्यवेक्षण में बुधवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुरेह आरटीओ कार्यालय के पास से हुई डंपर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब हो कि 01 फरवरी की रात्रि को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम गुरेह आरटीओ कार्यालय के पास से अज्ञात चोरों द्वारा डंपर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। इस क्रम में बुधवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों की पहचान करते हुए 02 अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर के कनवारा बाईपास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद् अवैध तमंचा व चोरी किए गए चोरी किये गये डंपर बरामद हुए है। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि गाड़ियों की चोरी करना उनका पेशा है तथा उनके द्वारा 01 फरवरी की रात्रि को अर्टिगा गाड़ी से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बांदा आये हुए थे तथा डंपर चोरी कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर नूंह मेवात हरियाणा लेकर गये वहां से डंपर की रंगाई पुताई कर वापस बांदा लाकर बेचने व दूसरी गाड़ियों की अवैध तमंचे के बले पर चोरी करने की योजना बना रहे थे तभी आप लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा कार्य की सराहना करते हुए पूरी टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।

Crime 24 Hours
Report – Mitesh Kumar

error: Content is protected !!