Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

भारती किसान यूनियन और अराजनैतिक की मासिक बैठक संपन्न हुई

खागा / फतेहपुर ::-

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक खागा तहसील की मासिक बैठक आज डाक बंगला में तहसील अध्यक्ष महेंद्र सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में की गयी जिसमे मुख्य अतिथि प्रदीप चौहान जी मौजूद रहे पंचायत में पहुंचने ही संगठन पुराने कारकार्ताओ में जागा उत्साह बैठक में किसानो की क्षेत्रीय समस्याओ व संगठन विस्तारपर की गयी चर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राजेश सिंह चौहान जी के आदेशानुसार संगठन मजबूती पर मुख्य रूप से की गयी चर्चा सभी ग्राम अध्यक्षों को कहा गया की गांव गांव करे पंचायत पहुंचेगे जिम्मेदार पदाधिकारी निम्न समस्याओ को लेकर,

उपजिलाधिकारी नन्द प्रकाश मौर्य को मौके पर बुला कर निम्न समस्या जैसे सभी धान क्रय केन्द्रो पर तौल कराई जाये शुरू काफी किसानो की धान फसल कट चुकी है अभी काँटों पर कोई तौल की प्रक्रिया नहीं हुयी शुरू इसको चालू करवाया जाये डी ए पी खाद हर सहकारी समिति में पहुंचाई जाये जिससे किसानो को पर्याप्त मात्रा में मिल सके खाद राशन कार्ड धारको की समस्या ज्यादा है नये राशन कार्ड बनने में होती है समस्या,
हथगाम ब्लॉक के ग्राम पंचायत रसूलपुर की चक बंदी अभी तक नहीं हुयी आदेशित कर करवाई जाये अहिंदा मोड़ पर अन्ना पशुओं की वजह से होता है रोज हादसा पैदल चलने वाले लोग भी होते है परेशान इन समस्याओ का ज्ञापन दिया गया।
आज की बैठक में प्रदीप सिंह चौहान, छोटू सिंह, महेंद्र सिंह भदौरिया, अजय प्रजापति, सूरज सोनी, शहंशाह आबदी,विवेक सिंह, सत्य सिंह, रवि मौर्य, लवकुश सिंह, दिनेश, मनोज गौतम, कफिल प्रधान, रनमन सिंह, सर्वेश यादव्, दिनेश यादव, फूल सिंह, मुस्ताक, मान सिंह कोटेदार, तारिक प्रधान, कौसर प्रधान, समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!