खखरेरू / फतेहपुर ::-
जनपद फतेहपुर के थाना नगरपचायत खखरेरू के अंतर्गत बिजली बकाया बिल वसूलने और अवैध उपयोग के विरुद्ध विभाग अब सख्त हो गया है। इसी क्रम में 33/11 केवी उपकेंद्र खखरेरू के अंतर्गत दिनांक 21/10/2022 को तीन लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। गौरतलब है की उपरोक्त उपभोक्ताओं द्वारा केबल कटने के बाद बिना बकाया जमा किए चोरी से अपनी केबल पुनः जोड़ ली गई थी। दिनांक को 20/10/2022 को जेई खखरेरू के नेतृत्व में काटे गए संयोजनों की पुनः जांच के दौरान बिना बकाया जमा किए जुड़ा पाया जाने पर ऊषा देवी निवासी डंडा साई, जुम्मन एवं नूर मोहम्मद निवासी हकिमपुर खंतवा के विरुद्ध FIR दर्ज कराई गई। जांच टीम में अवर अभियंता के अतिरिक्त SSO महेंद्र सिंह, लाइनमैन लवलेश सिंह एवं हुसैन शामिल रहे।
मुख्यतः जांच एवं कार्यवाही निम्न बिंदुओं पर की जा रही है:
1) बिना कनेक्शन के बिजली चोरी
2) मीटर घर में रखकर सीधे केबल जोड़कर विद्युत चोरी
3) घरेलू संयोजन पर कमर्शियल उपभोग
4) स्वीकृत भार से अधिक का उपभोग
5) बिना बकाया जमा किए केबल कटने के बाद पुनः जोड़ने पर
Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा