Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

बांदा का जारी गांव नलकूप का ट्रांसफार्मर खराब होने से तरस रहा पानी की एक एक बूंद को

बांदा 23 मई 2022

बांदा विकासखंड बड़ोखर खुर्द अंतर्गत ग्राम पंचायत जारी में महिनों से नलकूप का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण।
प्रदेश सरकार की योजना हर घर नल – हर नल जल ग्राम पंचायत जारी में जिम्मेदार अधिकारियों के कारण धराशाई नजर आ रही है इस उमस भरी भयानक गर्मी में ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीणों के द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को पानी की समस्या हेतु अवगत कराया गया लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली।
जिसको लेकर जारी ग्राम प्रधान रामकिशुन ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड बांदा को लिखित शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि जारी ग्राम पंचायत में पिछले लगभग 1 माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है जिसके कारण पेयजल समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर जेई भूषेश कुमार को कई बार कहा कि ट्रांसफार्मर खराब है बनवा दीजिए पर वह कहते हैं कि संविदा लाइनमैन पवन पटेल से मिल लीजिए, जब मैं लाइनमैन से मिला तो पवन लाइन मैन ने कहा कि प्रधान जी ₹5000 दे दीजिए तो तुरंत ट्रांसफार्मर रख जाएगा तब मैंने जेई साहब से कहा कि पवन लाइनमैन पैसा मांग रहा है तो जेई साहब ने कहा कि वह जो कह रहे हैं वह कर दीजिए आपके पास पैसों की कमी नहीं है।
जिसको लेकर जारी प्रधान रामकिशुन ने जेई भूषेश वा लाइन मैन पवन पटेल को जारी से तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!