बांदा, 18 सितंबर 2022
परम पूज्य महंत स्वामी कृष्ण गिरी महाराज नागा जूना अखाड़ा से गत दिनांक 15 सितंबर 2022 तहसील पैलानी से लगा हुआ खपटिहा कला गांव में स्थित कालेश्वर मंदिर के समीप आश्रम में ब्रह्मलीन हो गए। उन ब्रम्हलीन संत महाराज स्वामी को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्थानीय केवटरा चौराहा केन रोड स्थित कार्यालय में महाराज जी का चित्र रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि परम पूज्य स्वामी नागा महाराज ने लोगों को सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। वह उदभट्ट विद्वान तपस्वी एवं अद्भुत संत थे और उन्होंने बाल उम्र में ही सन्यास ले लिया था। मौजूद समिति के वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता द्वारा बताया गया कि कुछ समय पहले उनसे जब मिलने गए थे तब महंत जी ने तब उन्होंने बताया कि भगवान की कृपा से हमें मानव देह प्राप्त हुई है तो हमें अपना जीवन भगवान की भक्ति में लगाना चाहिए और भगवान को समर्पित करना चाहिए। इतना हम सभी को समझाया फिर हम माथा रखकर प्रणाम और आशीर्वाद लेकर चले आए।श्रद्धांजलि सभा के दौरान भगत सिंह पत्रकार, जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा, जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट