तिंदवारी (बांदा) 18 सितंबर 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जारी सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों द्वारा तमाम मरीजों की जांच कर इलाज किया गया, वहीं बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आसपास के गांवों व कस्बे से आए तमाम लोगों ने चिकित्सा का लाभ लिया। इनमें ज्यादातर मरीज वायरल फीवर, सीजनल बीमारी, जोडों में दर्द एवं शुगर के थे। चिकित्सा शिविर में सभी मरीजों का इलाज कर निशुल्क दवाएं दी गई। मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी एवं भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला ने फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दिनेश राजपूत, डॉक्टर पंकज, फार्मेसिस्ट जितेंद्र चौहान तथा असगर खान, नेत्र परीक्षण अधिकारी शोभित गुप्ता, बीपीएम आशा साहू, रितांशु खरे, सुनील त्रिवेदी, सोनू त्रिवेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट