Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

पिछड़ा सामाजिक प्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए 2024 महा समर को जीतने का संकल्प लिया गया

 

तिंदवारी (बांदा) 9 जून 2022

भाजपा द्वारा बाहरी गतिविधियां अभियान के अंतर्गत विकास खंड कार्यालय सभागार में आयोजित पिछड़ा सामाजिक प्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए 2024 महा समर को जीतने का संकल्प लिया गया।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित उक्त सामाजिक प्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने केंद्रीय की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार की पिछले वर्ग समाज के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में ही पिछड़े समाज का भला संभव है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आने पर पहली बार और 2019 में दूसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए अनेकानेक कल्याणकारी, संवर्धनकारी योजनाएं चलाकर जो जो ऐतिहासिक सम्मान और हक दिया गया है, वह पिछड़े वर्ग को कभी नहीं प्राप्त हुआ। केंद्रीय कि मोदी सरकार अपने 8 वर्ष के कार्यकाल में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को आधार बनाकर, अंत्योदय ही मूल मंत्र को अपनाकर, सबका साथ सबका विकास के भाव से काम किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, हर घर नल से जल योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा पीएम उज्जवला योजना आदि तमाम योजनाओं के माध्यम से नया भारत, सशक्त भारत तैयार हो रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन, जिल भाजपा महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत, खेत्री पदाधिकारी शैलेंद्र जायसवाल,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी, जसपुरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद , पिछड़ा वर्ग मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री राजेश सेन, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेशचंद्र पांडेय, ठाकुर सत्येंद्र प्रताप सिंह, रविप्रकाश सिंह संजय, चंद्र भूषण सिंह पटेल,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री प्रीतम गुप्ता राजा, कैलाश शिवहरे, सुंदर सिंह परिहार, मयंक शर्मा, डॉ गोपाल दास गुप्ता, अखिल पटेल, दीपक सिंह कपिल तिवारी, रमेश शाहू , अमित पटेल, आदि पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!