खागा / फतेहपुर ::- अमर शहीद कंचन सिंह ऑटोनॉमस पीजी कॉलेज शिवपुरी फतेहपुर उत्तर प्रदेश के निदेशक एवं प्राचार्य प्रो 0 एन एस बैस ने बताया कि अमर शहीद कंचन सिंह ऑटोनॉमस पीजी कॉलेज शिवपुरी फतेहपुर की वित्त समिति बोर्ड आफ स्टडीज, बोर्ड ऑफ अकेडमिक काउंसिल एवं बोर्ड ऑफ गवर्निंग बॉडी की 13 वीं बैठक महाविद्यालय के बोर्ड कक्ष में दिनांक 14 एवं 15 नवंबर 2022 को चेयरपर्सन एवं प्रबंधक अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई।
बैठक में आय ब्यय का लेखा-जोखा आगामी वर्ष भर में होने वाले ब्यय को सम्बन्धित विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी द्वारा पारित कराया गया। आगामी सत्र 2023- 24 से स्नातक स्तर पर बी बी ए ,बीसीए एवं पी जी डी सी ए परास्नातक स्तर पर एम ए भूगोल एवं एम ए होम साइंस की एनओसी एवं मान्यता प्रदान की गई। इसी प्रकार से पीएचडी ऑर्डिनेंस 2022 की मान्यता एवं अनुमोदन प्रदान किया गया। ऑटोनॉमस महाविद्यालय में चल रहे 14 परास्नातक विषयो में पीएचडी की कक्षाये प्रारंभ करने की अनुमति एवं अनुमोदन कर दिया गया।
इस मौके पर यूजीसी प्रतिनिधि प्रोफेसर एमएस पवार गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित प्रतिनिधि प्राचार्य डॉ दुर्गेश शुक्ला, राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर प्रोफेसर राजेंद्र सिंह, विश्वविद्यालय प्रयागराज से कुलपति प्रतिनिधि प्रोफ़ेसर विवेक कुमार सिंह, प्रोफ़ेसर राजकुमार गुप्ता, प्रोफेसर अर्चना चंद्रा, एवं वित्त अधिकारी शशि भूषण सिंह तोमर,सी सी एस विश्वविद्यालय मेरठ से प्रोफेसर संजय कुमार त्यागी, प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर, शिक्षाविद एवं भूतपूर्व एमएलसी यज्ञदत्त शर्मा, विधि विशेषज्ञ पीके उपाध्याय, महाविद्यालय प्रबंध समिति से जयप्रकाश सिंह, विष्णु प्रकाश सिंह, प्रज्जवल सिंह ,नैक कोऑर्डिनेटर नौशाद अली सिद्धकी, परीक्षा नियंत्रक एल बी सिंह, सौरभ, सुशील ,शीला सिंह, रमा मिश्रा, विमल ,कुशल पाल, धीरेंद्र सिंह, चंद्रकांत, श्यामसुंदर, रंजीत सिंह, मुकुल ,देव शरण, यशवीर, संग्राम सिंह ,कल्याण, अरविंद कटिहार, राकेश विश्वकर्मा सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट