Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ब्लाक इकाई बबेरू के निर्वाचन में कन्हैया लाल पटेल अध्यक्ष एवं योगेन्द्र दीक्षित ब्लॉक महामंत्री बने

 

बांदा, 10 दिसंबर 2023

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई बबेरू का निर्वाचन प्रभारी राम प्रकाश खरे के नेतृत्व में सेंट नरौली महाराज जेपी सिंह इंटर कॉलेज बांदा में संपन्न हुआ। निर्वाचन कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला कार्यालय प्रभारी अमरपाल सिंह, निर्वाचन पर्यवेक्षक के रूप में जिला संगठन मंत्री संतोष कुमार मिश्रा एवं मुख्य अतिथि के रूप में जिला कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप सिंह जी उपस्थित रहे। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात उपस्थित मुख्य अतिथियों के स्वागत उपरांत निर्वाचन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। निर्वाचन में सर्वप्रथम उपस्थित शिक्षकों द्वारा नामांकन प्रपत्र भरे गए, निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक द्वारा प्राप्त नामांकन प्रपत्रों का अवलोकन करने के उपरांत पाया कि ब्लॉक अध्यक्ष पद पर कन्हैयालाल पटेल, ब्लॉक महामंत्री पद पर योगेंद्र कुमार दीक्षित, कार्यकारी अध्यक्ष पद रामनरेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनिरुद्ध कुमार पटेल, संयुक्त मंत्री पद पर छविनाथ, कोषाध्यक्ष पद पर दीपक सिंह पटेल, उपाध्यक्ष पद पर अवनीश कुमार, मंत्री पद पर पुष्पेंद्र अवस्थी, शिवाकांत तिवारी एवं शिव सिंह के नामांकन प्राप्त हुए हैं। समस्त एकल पदों पर एक-एक ही नामांकन प्राप्त होने के कारण सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। मंत्री पद पर तीन नामांकन प्राप्त हुए क्योंकि संगठन के संविधान के अनुसार मंत्री पद पर पांच शिक्षक हो सकते हैं। अतः मंत्री पद पर नामांकित तीनों शिक्षकों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जिलाध्यक्ष पंकज सिंह द्वारा रामप्रकाश खरे को बबेरू ब्लाक का प्रभारी घोषित किया गया।
निर्वाचन प्रक्रिया में समस्त पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा के उपरांत उपस्थित जिला अध्यक्ष पंकज सिंह एवं मुख्य अतिथि दिलीप सिंह जी द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उपस्थित जिला कार्यकारिणी एवं शिक्षक साथियों द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात सभी पदाधिकारी को शपथ ग्रहण कराया गया। चुनाव संयोजक राम प्रकाश खरे द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों एवं पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया गया। अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
निर्वाचन कार्यक्रम में निर्वाचित पदाधिकारियो के अतिरिक्त सेंट नोरौली महाराज जेपी सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक रामनरेश सिंह कछवाह सहित शिखा खरे, मनोज सिंह, दिलीप सिंह पटेल, दिनेश सिंह पटेल, पंकज नायक ,राजेंद्र कुमार द्विवेदी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, जसवंत सिंह परिहार, संतोष सिंह कछवाह, बाबूराम, धनंजय, ओम प्रकाश, सौरभ मिश्रा, विनोद शिवहरे, भूपेंद्र पटेल, दिलीप सिंह पटेल, सर्वेश सिंह पटेल, दयाशंकर द्विवेदी, उदयवीर , दिनेश गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!