अब तक अपने ग्रुप द्वारा हज़ारो मरीज़ों को ब्लड मुहैया करा चुके हैं
सम्भल ::- जनपद सम्भल में डॉ० सचिन सक्सेना ब्लडबैंक में एक कैम्प का आयोजन हुआ ओर शहर के नमचीन समाज सेवक लाइफ ब्लड डोनेट ग्रुप संस्थापक शानू किदवाई ने अपना ए पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया शानू किदवाई ग्राम नूरयो सराय जनपद सम्भल के ही रहने वाले हैं शानू किदवाई ने लाइफ ब्लड डोनेट ग्रुप की स्थापना नवंबर 2021 में की थी और लगातार अस्पतालों में गरीब और मजबूर मरीज़ों को ब्लड मुहैया करा रहे हैं शानू किदवाई अपने ब्लड ग्रुप के रक्तदाताओ द्वारा सम्भल, चंदौसी मुरादाबाद ,अमरोहा , पाकबड़ा , आदि जगहों पर ब्लड डोनेट कराते हैं इतने कम समय मे उन्होंने हज़ारो मरीज़ों को रक्तदान कराया है शानू किदवाई का कहना है कि जैसे किसी भी हॉस्पिटल में मरीज़ को ब्लड की जरूरत पड़ती है तो सबसे पहले डॉक्टर से डिमांड लेटर बनवाये क्योंकि डिमांड लेटर से पता ये चलता है कि मरीज़ को कोनसे ब्लड की जरूरत है उसके बाद मरीज़ के घर परिवार के लोग अपना ब्लड ग्रुप चेक कराय क्योंकि मरीज़ को ब्लड देने का सबसे पहला हक़ उसके करीबी परिवार व रिश्तेदारों का है तब भी अगर मरीज़ को ब्लड नही मिलता है तो शहर के किसी भी ब्लड डोनेट ग्रुप से कॉन्टेक्ट करें ब्लड मुहैया कराया जायेगा
Crime24hours/संवाददाता सुलेन्द्र सिंह