कालिंजर/बांदा।
ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल देसी विदेशी सैलानियों का मनमोहक आकर्षण का केंद्र कालिंजर दुर्ग यह दुर्ग के लिए सरकार द्वारा इसे विकसित करने का पूरा प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते कालिंजर कसबे एवं क्षेत्र में विद्युत की भीषण कटौती से ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है।
भीषण कटौती के कारण चिल चिलाती उमस से लोग बेहाल हैं दिन भर में जितनी लाइट देते नहीं उससे ज्यादा कटौती हो रही है दिन-रात लाइट का कोई समय नहीं है कितनी समय कटौती कितनी समय लाइट रहेगी हर आधे घंटे 1 घंटे में लाइट कटौती का यह सिलसिला जारी जिससे लोगों में भारी आक्रोश है ग्रामीणों ने दिनेश मिश्रा कालिंजर सदस्य विकास समिति, अतुल सुलेरे , महफूज अली, कोमल कुशवाहा, शीलू राज, ने यह जानकारी अपने क्षेत्रीय विधायक ओम मणि वर्मा को दी है और यह मांग की है कि तत्काल प्रभाव से बिजली कटौती मुक्त किया जाए जो शेड्यूल है शेड्यूल के आधार पर ही कटौती की जाए विधायक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट