बबेरू (बांदा) 10 दिसम्बर 2023
स्वामी अवधूत महाराज के सानिध्य में मौनीबाबा धाम में प्रति वर्ष लगने वाले राष्ट्रीय मेला प्रदर्शनी तथा तीन दिवसीय विशाल भंडारे की तैयारियां अंतिम चरण में है। जहां विशाल भंडारे हेतु प्रसाद वितरण पंडाल साफ सफाई कर तैयार कर दिए गए हैं वहीं मेला प्रदर्शनी हेतू विभिन्न सरकारी विभागों सहित व्यक्तिगत दुकानों के पंडाल बनना शुरू हो गए हैं।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौराणिक मौनीबाबा महोत्सव में हस्तशिल्प मेला वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, खादी ग्रामोद्योग, खादी बोर्ड, हैंडलूम, कोलकाता का जूट उद्योग देश के विभिन्न प्रदेशों के प्रसिद्ध प्रोजेक्ट की दुकाने लगाएंगे। वही विज्ञान प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी, कृषि मेला तथा विभिन्न प्रकार के झूले विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। यहां उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता तथा जिला स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। तीन दिन यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा रामलीला तथा नाटकों का आयोजन भी किया जाएगा। तीन दिवसीय विशाल भंडारा को लेकर प्रसाद वितरण काउंटरों की साफ-सफाई कर तैयार कर दिया गया है। प्रसाद वितरण हेतु 11 काउंटर बनाए गए हैं। इनमें एक साथ 11000 श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। यहां श्रमदानी दिन रात तयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। पूड़ी बनाने हेतु 11 भट्ठियां बनाई गई है, वहीं जलेबी तथा मालपुआ के लिए भी 11 भट्ठियां बनकर तैयार है।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट