फतेहपुर ::-
फतेहपुर के तपस्वी नगर में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड चित्रकूट सतना की तरफ से नेत्र शिविर का आयोजन किया गयाl जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अशोक तपस्वी ने भाग लियाl इस अवसर पर 135 मरीजों ने अपना नेत्र परीक्षण करवाया और समाजसेवी अशोक तपस्वी की तरफ से उन्हें मुफ्त में चश्मा भी वितरित किया गयाl वही कैंप प्रभारी डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि जिन मरीजों को मोतियाबिंद है उनकी जांच करा कर मुफ्त में उनकी मोतियाबिंद का भी इलाज किया जाएगाl उन्होंने यह भी बताया कि घर घर नेत्र परीक्षण का कार्य किया जा रहा है ताकि ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और वह आसानी से कैंप में जांच करा सकते हैंl वही समाजसेवी अशोक तपस्वी ने कहा की एक बड़ा कैंप भिटौरा में लगवाया जाएगा जहां पर उस क्षेत्र के तमाम लोग अपने नेत्रों की जांच करवा सकते हैंlउन्होंने कहा आजकल के खानपान के चलते लोगों की आंखें कमजोर हो रही है लिहाजा समय से आंखों की जांच करवा कर चश्मा लगा कर लोग लंबे समय तक आंखों से देख सकते हैंl इस अवसर पर सरोज मौर्या, उपासना सिंह, प्रेमा,अफरोज जहां, मोमिना खातून,गंगा सिंह,चेतन सिंह, नफीस अहमद,कृष्णा,सुनील शर्मा,जानकी शरण गर्ग, रोहित मिश्रा, अनुज मिश्रा, अर्जुन अनुरागी,राम सिंह पटेल, बिहारी विश्वकर्मा,राजेंद्र प्रजापति, राजकरन, छोटेलाल, धीरेंद्र कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहेl
Crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान