निष्पक्ष देव विद्या मंदिर कालेज मे आयोजित हुआ बसंत पंचमी उत्सव
खखरेरू / फतेहपुर ::-
निष्पक्ष देव विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज गुरसण्डी मे विद्या, ज्ञान, सँगीत व कला की देवी वीणावादिनी माँ सरस्वती का जन्मोत्सव एवम पाटी पूजन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास एवम हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि खखरेरु नगर पंचायत चेयरमैन ज्ञान चंद्र केसरवानी ने कहा कि देवी सरस्वती की पूजा से ज्ञान, विद्या मिलती है।विद्या को सभी प्रकार के धनों से श्रेष्ठ माना जाता है।ये विद्यर्थियों के लिए महापर्व है।उन्होंने कहा कि ज्ञानी व्यक्ति हर स्थिति में सकारात्मक रहता है हवन पूजन तथा बसंत उत्सव कार्यक्रम मे हवन पूजन के पश्चात विद्या आरंभ करने वाले शिशुओं का पाटी पूजन संस्कार कराया गया। विद्यालयों की बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं। विद्वानजनों ने वैदिक रीति से हवन-पूजन कराकर नौनिहालों का पाटी पूजन कराया। फिर कलम-दवात से पाटी पर ॐ लिखवाकर उनका विद्यारंभ संस्कार प्रारंभ किया। विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा नौनिहालों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया। सभी बच्चों के अभिभावकों में उल्लास रहा बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, प्रशांत गुप्ता, संदीप गुप्ता, मनीष पाण्डेय, राकेश अरोड़ा, राम नरेश तिवारी, गिरीश चंद्र द्विवेदी, आनंदी प्रसाद, रमेश पाण्डेय, दीपक यादव,आशीष पाण्डेय , अंकुश त्रिपाठी,बाबू लाल, शिव प्रताप एवम सभी छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। इसमें आचार्य ओम प्रकाश तिवारी ने मंत्रोउच्चारण के साथ विधि विधान से हवन कराया l
Crime 24 hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा