Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

चित्रकला संस्कार शाला का पांच दिवसीय हुआ आयोजन

 

बबेरु/बांदा।

बबेरू कस्बे के एक विद्यालय पर ललित कला फाउंडेशन आफ इंडिया के द्वारा पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें चित्रकला संस्कार शाला का पहले दिन आयोजन किया गया।
बबेरू कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर पर आज बुधवार को 1 जून से ललित कला फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा चित्रकला संस्कार शाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक उपाध्याय के द्वारा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को विभिन्न प्रकार की कलाएं तथा कबाड़ से जुगाड़, नृत्य कला, जूडो कराटे, योगासन आज सिखाए गए। और अगले दिन की विस्तृत जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई।
ललित कला फाउंडेशन आफ इंडिया के निदेशक लवरूद्र प्रताप के द्वारा बताया गया कि ललित कला मंच एक ऐसा मंच है जो छोटे-छोटे छात्र-छात्राएं और बच्चों को आगे बढ़ने का मौका दे रही है। जिसमें चित्रकला संस्कारशाला ड्रांस नृत्य जूडो कराटे योगासन अन्य कलाएं छोटे-छोटे बच्चों को सिखाया जा रहा है। जिसमें यह कार्यशाला का आयोजन पांच दिवसीय किया गया है। और आज से शुरुआत की गई है, जो 5 जून तक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। और इसमें प्रतियोगिता भी कराई जाती है, जो अव्वल छात्र-छात्राएं आती हैं, उनको पुरस्कृत भी किया जाता है। इस मौके पर प्रबंधक वेदमित्र, सचिव मंगल चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष अमरनाथ प्रजापति,मीडिया प्रभारी जय किशन जैकी, प्रदीप कुमार ,शशांक शेखर, गोलू , प्रियांशु , कुलदीप ,महेन्द्र, महिमा, कौशिकी एवं नृत्य शिक्षका हिमांशी आदि उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!