Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

पुलिस ने भारी मात्रा में गौमांस व अवैध असलहा के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार भेजा न्यायालय

 

खागा / फतेहपुर ::-  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर बीती रात प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह के नेतृत्व मेंं लतीफ के खेत व ट्यूवेल के पास अरहर व बाजरा के खेत में हकीमपुर खन्तवां में दबिस देकर रगे हाथ भारी मात्रा में गौमांस के टुकड़े व अपराध में प्रयुक्त अन्य सामान के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।जिसके विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 250/ 22 की धारा 3/5/8 गो 0नि0 अधि0 पंजीकृत किया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के खखडेरू थाना अंतर्गत हकीमपुर खन्तवां गांव निवासी अब्दुल मन्नान उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र मोहम्मद अच्छन व मोहम्मद लतीफ उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शहीद अहमद को दिनांक 15 नवंबर 2022 समय रात्रि लगभग 10 बजे मुखबिर की सूचना पर हकीमपुर खंडवा गांव के समीप लतीफ के खेतवा ट्यूबवेल के समीप अरहर के खेत से पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गौ मांस के 80किलो टुकड़ों के साथ गिरफ्तार कर लिया।तथा तलासी दौरान एक आदत नाजायज तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किया।वही थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अन्य 5 अभियुक्त मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गए जिनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की गयी। और इन्होंने बताया कि फरान होने वाले अभियुक्त गणों में रफी अहमद पुत्र वली मोहम्मद, राजबली मेहमान पुत्र रजब अली, अनीश सकाना पुत्र ललवा, इश्तयाक पुत्र वहीद व जिसान पुत्र कासिम आदि मौके का फ़ायदा उठा कर फरार हो गये।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!