श्रृंगवेरपुर धाम में सात दिवसीय कथा के समापन पर किया गया भव्य भण्डारे का आयोजन, पटवा समाज के लोगो ने भक्तो के सेवा के लिये बढ़ाया हाथ
श्रृंगवेरपुरधाम प्रयागराज ।। तीर्थो के राज संगम नगरी प्रयागराज के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कर्म भूमि व निषादराज की पावन धरती श्रृंगवेरपुर धाम में महंत शिवशंकर दास महाराज श्री राम जानकी मंदिर के सानिध्य में एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम छेत्र के दर्जनों से अधिक ब्राह्मण साधु संतों को भोग लगवाया गया साथ ही महंत शिवशंकर दास जी द्वारा आये हुए सभी साधु संतों को अंग वस्र पहनाकर सभी को एक एक बर्तन के रूप में कमंडल भेंट की और सभी आशीर्वाद लिया ततपश्चात दूर दराज से आये हुए हजारो की संख्या में पटवा समाज के लोगो को इस भण्डारे में सम्मिलित होने और सहयोग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और इस भण्डारे भारी संख्या में पटवा परिवार एक जुट होकर तन मन धन से सहयोग करते हुए प्रसाद को ग्रहण किया इस मौके मुख्य रूप राघव दास महाराज, रघुनन्दन दास महाराज ,हनुमान दास महाराज ,रामप्रसाद शास्त्री ,कमलनयन दास महाराज, देवदास महाराज ,गणेश मिश्रा, रवि पटवा , विष्णु पटवा ,पवन पटवा, अमन पटवा,असरफी लाल पटवा ,राम लाल पटवा आदि हजारो की संख्या में भक्त गढ़ मौजूद रहे ।।।
Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा