Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते मरीज को घंटे करना पड़ता है इंतजार

 

खखरेरू फतेहपुर ::-

 

थाना नगर पंचायत खखरेरू के स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के लापरवाही के चलते दूर दराज से आए हुए मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है स्वस्थ विभाग को कई बार सीएमओ द्वारा चेतावनी देने के बावजूद खखरेरू के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर की लापरवाही के चलते क्षेत्रीय ग्रामीण कोप्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है स्वास्थ्य विभाग में पांच डॉक्टरों की नियुक्ति होते हुए मरीज को घंटे इंतजार करना पड़ रहा है वही बताया गया है की प्रवीण कामेश कामेश ट्रेनिंग में है डॉक्टर राजू राव डॉक्टर अभिनय कौशिक 2 के सहारे पर सीएससी का संचालन हो रहा है अधिकारियो से कई बार शिकायत करने के बावजूद डॉक्टर शोएब रफत डॉक्टर वंदना वर्मा किसी भी दिन समय से नहीं पहुंच पाते हैं जो की इन दोनों डॉक्टरों का आवागमन प्रयागराज से प्रतिदिन हो रहा है स्वास्थ विभाग के गाइडलाइन के अनुसार 10:00 बजे से 4:00 बजे तक डॉक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य है परंतु खखरेरू सीएससी में 2:00 बजे के बाद प्रयागराज से आए डॉक्टर सीट छोड़कर चले जाते हैं वहीं कस्बा खखरेरु के कुड़ी मोहल्ला आसिया बानो उम्र लगभग 12/130 वर्ष को सिराथू में डेंगू का इलाज हो रहा है वहीं योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के आदेश का खुला उल्लंघन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है इंतजार किया बैठे मरीज हर्ष कुमार खखरेरू ,रुबिया बानो खखरेरू, मीरा देवी हरदासपुर सराफन, नूर जहां सुदेशरा, कार्थ हकीमपुर खंतवाआदि सी एम् ओ अशोक कुमार से वार्ता‌ करने पर बताया कि अधीक्षक से बात कर रहा हूं

Crime 24 hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!