बांदा 22 सितंबर 2022
आज दिनांक 22 सितंबर को तहसील बांदा से संबंधित ग्राम मवई बुजुर्ग में गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपने पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर गांव के हर वार्ड में घूम घूमकर पशु पालकों से अनुरोध कर कहा कि अपने अपने गायों को बांध ले क्योंकि अन्ना जानवर और गोवंश से फसलों का अधिक से अधिक नुकसान हो रहा है। किसानों ने मुझे अवगत कराया है कि दिन व रात भर खेतों की रखवाली करनी पड़ती है, किंतु फिर भी आवारा गोवंश से नुकसान नहीं रुक पा रहा है। ऐसी स्थिति हम किसानों में से किसी एक के साथ अप्रिय घटना घट सकती है। गौ रक्षा समिति ने लोगों से अनुरोध किया कि अपने-अपने गोवंश घर में ही रखें जिससे कि किसानों का निवाला न छीने। आगे जिला प्रमुख ने जागरूकता अभियान के तहत पशुपालकों से अनुरोध किया कि इस समय संक्रमित क्षेत्रों में पशुओं का सघन टीकाकरण तथा किस्सा कार्य किया जा रहा है क्योंकि पशुओं में लंबी स्किन रोग फैला है। यदि किसी पालते हुए जानवर में रोग के लक्षण दिखे तो निकटतम पशु औषधालय और पशु चिकित्सालय में संपर्क स्थापित करने को भी अभियान के तहत अनुरोध किया गया। आगे उन्होंने पशुपालकों से घूम घूम कर बताया कि गोवंश रोड ऊपर आवारा घूम रहे हैं जिससे सड़क दुर्घटनाओं में भी कई इंसानो की जाने जा रही हैं।जानवर भी वाहनों से घायल हो रहे हैं। कृपया अपने अपने गायों को बांधकर रखें। जागरूकता अभियान में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० दिवाकर, ग्राम प्रधान राजकरण वर्मा, जिला प्रभारी देवीदास गिरी महाराज, जिला मंत्री आलोक प्रजापति, जिला मंत्री मनीष साहू, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, उत्तरी नगर अध्यक्ष आदित्य सोलंकी, सत्यम प्रजापति आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट