गाजीपुर / फतेहपुर ::-
इस वक़्त की बड़ी ख़बर से आपको रूबरू करवा दें कि प्रकरण जनपद ग्राम व पोस्ट-शाह, थाना- गाजीपुर, जिला-फतेहपुर का है। पीड़ित की पैतृक जमीन पर कब्जा करने की नियत से एकराय होकर रंजीत सिंह पुत्र स्व० शौखी सिंह, महेन्द्र सिंह व वीरेन्द्र सिंह पुत्र रंजीत सिंह, संदीप सिंह उर्फ गोलू पुत्र महेन्द्र सिंह, निखिल सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम व पोस्ट शाह, थाना-गाजीपुर, जिला फतेहपुर दिनाक 24.01.2023 को समय लगभग 04:00 बजे एकराय होकर लाठी, डण्डा, लोहे की राड, कुल्हाड़ी व बन्दूक लेकर प्रार्थी के घर के अन्दर घुस आये तथा गाली गलौज करने लगे पीड़ित कुछ समझ पाता उपरोक्त लोग एकाएक मारपीट करने लगे, महेन्द्र सिंह के हाथ में कुल्हाड़ी/सरिया थी जिससे उसने प्रदीप के सिर पर प्रहार कर दिया सिर फट गया सिर से खून आने लगा निखिल के हाथ में लोहे की सरिया/फावडा थी जिससे उसने दीपक के सिर पर मारा सिर फट गया सिर से खून आने लगा वीरेन्द्र सिंह बन्दूक के कुन्दे से लगातार प्रहार कर रहे थे व अन्य अभियुक्तगण लाठी, डण्डों से प्रार्थी व दीपक व प्रदीप के साथ मारपीट करते रहे प्रार्थी व प्रदीप के चिल्लाने पर दीपक की पत्नी किरण देवी आ गयी जिसको बुरी नियत से पीछे से संदीप उर्फ गोलू ने पकड़ लिया ब्लाउज को फाड़ डाला और अभद्रतापूर्ण बरताव करने लगा वीरेंद्र सिंह ने पीड़ित को जान से मारने के उददेशय से बन्दूक से फायर किया लेकिन फायर मिस हो गया जिससे पीड़ित की जान बच पाई| उपरोक्त लोगो ने जाते समय फिर से जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि आज तो बच गया है कब तक बचेगा|जमीन छोड़ दो नही तो अगली बार इसी जमीन में ही मार डालेगे| दीपक का इलाज सदर अस्पताल फतेहपुर में चल रहा है प्रदीप की गम्भीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के डाक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया है।
इसी प्रकरण पर थानाध्यक्ष से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित की एप्लिकेशन आई जाँच करवाकर दंडनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट