बांदा 26 जनवरी 2023
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय कार्यालय बांदा द्वारा शहर के आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आज समापन हो गया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन लखनलाल बुंदेलखंडीय लोक नृत्य समिति, महोबा के कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पड़ने वाले गणतंत्र दिवस बारे में विस्तार से जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन व्याख्यान व समूह चर्चा के माध्यम से मतदाता जागरूकता के साथ साथ आजादी के आंदोलन के अमर बलिदानियों व आजादी के नायकों के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं।
कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी ने कहा कि जीवन में राष्ट्रप्रेम से सर्वोपरि कुछ भी नहीं है। एक जागरूक मतदाता बनने से पूर्व छात्रों को अच्छा विद्यार्थी अवश्य बनना चाहिए। एक अच्छा विद्यार्थी ही भविष्य में एक जागरूक व सजग मतदाता बनेगा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पांडेय ने कहा कि आजादी के इस अमृत वर्ष में अपने देश के स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में नई पीढ़ी को अवश्य पढ़ना व जानना चाहिए। राष्ट्र के प्रति सर्वोपरि भावना होने से देश को सम्मान मिलता है।
कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव में राष्ट्रीय मतदाता व गणतंत्र दिवस विषयक एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन विभाग द्वारा किया गया। सही जवाब देने वाले 15 छात्रों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजयी छात्र थे धीरु प्रसाद, राहुल, अंकित यादव, आशीष कुमार, अभय तिवारी, श्रीनरेश, पुष्पेंद्र, ज्ञानेन्द्र, देवेंद्र, अनुज, शिवम, कुशल, सौरभ, रामजी व संजीव कुमार।
गौरतलब है की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इस इकाई द्वारा दिनांक 24 जनवरी से शुरू किए गए इस जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जगह जगह पोस्टर, बैनर व स्टिकर के माध्यम से भी आजादी के अमृत महोत्सव में राष्ट्रीय मतदाता व गणतंत्र दिवस का प्रचार प्रसार किया गया। साथ ही चेतना रथ के द्वारा सचल चित्र प्रदर्शनी भी तीन दिनों तक जगह जगह घूमी।
कार्यक्रम के अंतिम दिन बाल विकास परियोजना विभाग के स्टाफ द्वारा कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल संचालित कर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक भी किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के पूर्व शिक्षकगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे विभाग के तकनीकी सहायक अशोक कुमार विश्वकर्मा, पूर्व प्रवक्ता राजू भैया त्रिपाठी, योगेश गौड़, राज करन तिवारी, राजेंद्र गुप्ता, प्रकाश चंद्र व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट