खागा / फतेहपुर ::- छह वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन एवं शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु धाता कस्बे के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चों द्वारा आज नामांकन एवं जन जागरण रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय के स्टाफ के अतिरिक्त स्वयं सेवी संस्था के कर्मचारी मौजूद रहे।रैली में विद्यालय के बच्चे बैनर और पोस्टर लिए नारे लगाते हुए कस्बे में भ्रमण किया।
शासन के निर्देशानुसार 6 से 14 वर्ष के बच्चों का शत- प्रतिशत नामांकन एवं स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत धाता कस्बे के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापक रत्नमाला तिवारी की देखरेख में स्कूल चलो अभियान प्रवेशोत्सव रैली का आयोजन किया गया। रैली में विद्यालय की बालिकाएं बैनर और पोस्टर थामे हुए, बकरी नहीं चलाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, सब मिलकर अब करें पढ़ाई सहित आदि नारे लगाते हुए विद्यालय से रावण मैदान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रास्ते से होते हुए दादा दीपनारायण चौराहे तक पहुंचकर लोगों को अपने बच्चों को नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया।
रैली में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रत्नमाला तिवारी साधना अंजलि, संध्या सिंह, नीलम कश्यप, अनिल कुमार तथा एजुकेट गर्ल्स संस्था के ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर अखिलेश सिंह ,फील्ड कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र सिंह, राहुल सिंह एवं गोलू विश्वकर्मा भी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट