Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

उन्नाव सीडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही करे योगी सरकार : विकास त्रिवेदी

उन्नाव सीडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही करे योगी सरकार : विकास त्रिवेदी

फतेहपुर l प्रदेश के जिला उन्नाव में बीते शनिवार को ब्लाक प्रमुखी के चुनाव की कवरेज कर रहे एक पत्रकार की सीडीओ द्वारा बुरी तरह से पिटाई करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सीडीओ के खिलाफ और पीड़ित पत्रकार के समर्थन में फतेहपुर जनपद के पत्रकार भी कूद पडे हैं। *इस मामले पर पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष/जन ऊर्जा के संपादक विकास त्रिवेदी* ने पहल करते हुए कहा है कि कल की घटना की हम कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं और आरोपी सीडीओ के खिलाफ मुख्यमंत्री से कार्यवाही की अपेक्षा रखते हैं। श्री त्रिवेदी ने कहा कि उनके संगठन के द्वारा उन्नाव के डीएम से बात की गयी तो उन्होंने सिर्फ जांच का हवाला देकर फोन काट दिया। इसी बात से पता लग जाता है कि प्रशासन आरोपी सीडीओ को बचाने का प्रयास करने में लगा है, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अकेले सरेआम पत्रकार पर ही नहीं बल्कि पूरे पत्रकार जगत पर ये प्रशासन का सीधा-सीधा हमला है। हम इसकी घोर निंदा करते हुए सीडीओ और उसको बचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री से करते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार पर इस तरह से हमला प्रेस की आजादी पर हमला है जिसको हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री सीडीओ उन्नाव को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर उसके विरुद्ध सख़्ती के साथ कार्यवाही के निर्देश जारी करें, ताकि कोई और अधिकारी इस प्रकार की घटना को अंजाम ना दे सके और पत्रकारों का विश्वास प्रदेश की योगी सरकार के प्रति बना रहे‌, अन्यथा देश एवं प्रदेश के पत्रकार आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नितेश श्रीवास्तव, नफीस जाफरी, नवीन सैनी रामचंद्र सैनी, मनीष कुमार, मुकीम अहमद, हरिओम श्रीवास्तव, फ़िरोज़ अली, शाहिद अली, अरुण वर्मा, प्रिन्स गुप्ता, बबलू सिंह, परमानन्द पाण्डेय, उमेश चंद्रा आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे l

ब्यूरो रोहित सिंह चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!