Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जल शक्ति राज्यमंत्री ने वृक्षों को भेंट कर अतिथियों का किया स्वागत

 

बबेरू, बांदा ।

पर्यावरण संरक्षण के लिए शादी के खर्चे काटकर विवाह में आए अतिथियों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर 150 गमलो में लगे पौधे व कपड़े के झूले के साथ में श्रीकृष्ण राधा जी की मूर्ति दी। इस कार्य को देखकर स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की। इस पहल को गांव वालों सहित उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहा और अपने घरों में भी होने वाली शादियों सहित तमाम कार्यक्रमों में पौधे बांटने की परंपरा की शुरुआत का संकल्प लिया। मंझनपुर जिला कौशांबी में तैनात सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह का विवाह रूबी सिंह के संग 21 मई को विवाह कार्यक्रम “श्री राधा कुंज” मैरिज हॉल, कोतवाली रोड नई तहसील बबेरू में हुआ।
बतादें वन विभाग के अधिकारी डीएफओ संजय अग्रवाल ने इस शादी को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग दिया और कहा की हम अपने विभाग के माध्यम से समय समय पर वृक्ष वितरण का कार्य बड़े स्तर से कराते रहते हैं। आज हमें बहुत खुशी हुई है की वर-वधु ने अपने विवाह कार्यक्रम के दौरान यह शुभ कार्य करके एक बड़ा संदेश दिया है। इस कार्यक्रम के दौरान जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के साथ भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। इन के माध्यम से आए हुए अतिथियों को वृक्ष देखकर का स्वागत किया। और वर वधु को भी आशीर्वाद दिया। श्री निषाद ने इस कार्यक्रम को देखकर डीएफओ की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप इसी तरह के शुभ कार्यक्रम के माध्यम से बढ़-चढ़कर सभी सहयोग करिए और हमारे स्तर से जो भी कार्य होना हो वह हमे बताइए मैं उसको पूरा करूंगा। नवविवाहित दंपत्ति विजेंद्र सिंह रूबी सिंह ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि उनकी शादी यादगार बने, जिससे लोगों में कुछ सार्थक संदेश जाए। पर्यावरण की सुरक्षा और प्रदूषण से मुक्ति के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा सके। इस विवाह के शुभ अवसर पर पर्यावरण प्रेमी आदर्श शिक्षक योगाचार्य रमेश सिंह पटेल ऑक्सीजन बाबा गुठली बैंक संस्थापक पंडित राम कृष्ण अवस्थी, आयोजक रामकृष्ण सिंह पटेल (ठेकेदार) उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!