आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की गयी जान
क्षेत्र में मचा कोहरामफतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभा रोशनपुर,मजरे बरार(दरियापुर)किसान रामराज अपने परिवार के लालन पालन करने के लिए भेड़ो का पालन कर के भेड़ो को चराकर गुजर बसर करते रहे थे रामराज पाल,हर रोज की तरह सुबह से अपने भेड़ो को लेकर खेत की तरफ चराने निकल गया लेकिन रामराज को क्या मालूम था कि आज मेरा आखिरी दिन है नही तो वह नही जाते आखिर कुदरत को तो कुछ और ही मंजूर था वह भेड़ चरा रहे थे, अचानक आकाशीय बिजली की तड़पने की आवाज सुनाई देने लगी व जोर दार बारिश भी सुरु हो गई रामराज ने बारिश व तड़पती हुई विजली के आवाज से बचने के लिए तभी घर की तरफ़ भेड़ो को लेकर चल दिया लेकिन उसको तो यह भी नहीं मालूम था जो आने वाले पल में उसके साथ क्या होने वाला है तभी तेज से आकाश में आवाज हुई कि आकाशीय बिजली रामराज के नजदीक ही जा गिरी जिसकी चपेट में आने की वजह से रामराज मौके पर गिर गया तभी गाँव के कुछ चरवाहों ने देखा कि रामराज चाचा क्यों जमीन पर पड़े हैं तभी नजदीक जाकर देखा कि रामराज अचेतावस्था में लेटे हुए हैं ग्रामीणों ने रामराज के घर मे जैसे ही सूचना दी कि नंगे पैरों से भागते हुए पहुंचे जब रामराज को देखा तो रामराज की सांसे ही छिन चुकी थी तभी यह जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान व लेखपाल व क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद खबर है जो भी सरकारी योजनाओं के तहत होगा पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद की जाएगी
crime 24 hours से संवाददाता राज विश्वकर्मा की रिपोर्ट