बांदा 22 सितंबर 2022
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जनपद में 17 सितंबर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इन्ही कार्यक्रमों के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत बृहस्पतिवार को लामा ग्रामपंचायत में बच्चो द्वारा जल संरक्षण व जल संचयन हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया और जल के संरक्षण और जल के महत्व को बताया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगो के द्वारा जल शपथ भी ली गई जिसके अंतर्गत –
“मैं पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेता हूँ/ लेती हूँ।
मैं यह भी शपथ लेता हूँ/लेती हूँ कि मैं जल का समुचित उपयोग करूंगा/ करूंगी।
तथा पानी की हर एक बूंद का संचयन करूंगा/करूंगी और कैच द रेन’ अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग दूंगा / दूंगी।
.
मैं पानी को एक अनमोल संपदा मानूँगा/मानूँगी
और ऐसा मानते हुए ही इसका उपयोग करूँगा/करूंगी |
मैं शपथ लेता हूँ/लेती हूँ कि मैं अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण
उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करूँगा / करूंगी।
यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं
और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।”
इस दौरान ग्राम प्रधान लामा विनोद कुमार वर्मा, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बुधराज वर्मा, प्राइमरी विद्यालय भाग-1 की प्रधानाध्यापिका सुलेखा गुप्ता, प्राइमरी विद्यालय भाग 2 की प्रधानाचार्य शशि उपाध्याय एवं तीनों विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे व गांव की स्वयं सहायता समूह की वाटर टेस्टिंग वाली पांच महिलाएं भी इस दौरान मौजूद रहीं।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट